INDORE : नकली खाद की ब्रांडेड पैकिंग करने वाले गोदाम पर कृषि विभाग और पुलिस की दबिश

इंदौर, आकाश धोलपुरे।  इंदौर में नकली खाद बनाकर उसे इफ्को जैसी ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में पैकिंग कर किसानों को बेचने की तैयारी कर रहे एक गिरोह पर भंवरकुंआ पुलिस और कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है। शुक्रवार देर रात की गई छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस को आरटीओ आफ़िस के पास एम्पायर विक्ट्री कालोनी के निर्माणाधीन कम्पाउंड में नकली खाद बनाने की शिकायत पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें… Boiled Egg Benefits: रोजाना सही समय पर खाया गया सिर्फ 1 अंडा, आंखों और हड्डियों के साथ शरीर के लिए है फायदेमंद

पुलिस को जब इस बात की शिकायत मिली तो पुलिस ने आनन-फानन कृषि विभाग को सूचना कर देर रात दबिश दी। मौके पर पहुंची संयुक्त टीम को लगभग 357 बोरी खाद और 8 किलो डीएपी मिला। जिसे इफ्को कंपनी की बोरियों में भरकर मध्यप्रदेश के सिवनी में भेजने की तैयारी थी। पुलिस ने माल को बरामद कर जांच के लिए कृषि विभाग को सौंप दिया है। सस्ती कंपनियों की खाद ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में पैकिंग कर किसानों के साथ छल कपट करने वाले गिरोह के सरगनाओ के नाम सचिन कटारिया और राजेंद्र बिरथरे बताये जा रहे है। वही पुलिस ने माल बरामद कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया है कृषि विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही कृषि विभाग के सहायक संचालक संदीप यादव ने बताया खाद को सिवनी भेजा जा रहा था इसके पहले ही कार्रवाई में सामग्री बरामद कर ली गई है जिसकी जांच की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur