IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खेली शानदार पारी, सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मुंबई को 31 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने इस मैच में साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Saumya Srivastava
Published on -

SRH vs MI in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ खाता खोला। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर जीत अपने नाम की। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे। एक ओर जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 277 रन बनाए। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया।

हैदराबाद की रिकॉर्ड तोड़ पारी

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां पर मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना। हैदराबाद ने शानदार पारी खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। ये अब तक कि आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले तक साल 2013 में RCB ने सबसे बड़ा स्कोर 263 रन बनाया था।

Continue Reading

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava