राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, उच्च शिक्षा विभाग ने किया सब कमेटी का गठन, परास्नातक कोर्स के छात्रों को मिलेगा लाभ

MP Education : नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के साथ ही अब मध्य प्रदेश द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। शिवराज सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करने के बाद अब 4 ईयर के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग ने कोर्स डिजाइन की तैयारी शुरू की है। चतुर्थ वर्ष के लिए कोर्स डिजाइन करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। बता दे स्नातक लेवल पर प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए छात्र न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पढ़ाई कर रहे हैं। तीसरी और चौथी साल के लिए उन्हें पुराने पैटर्न पर ही पढ़ाई करना पड़ रहा है।

2024 में तृतीय वर्ष पूरा होगा

मध्यप्रदेश में 2024 में तृतीय वर्ष पूरा होगा। इससे पहले न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पहले बैच निकलते ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पीजी पाठ्यक्रम को नई नीति के दायरे में लाने की तैयारी की जा रही है। छात्रों के पास तीन विकल्प दिए जाएंगे। जिसमें एक या 2 साल के कोर्स का पाठ्यक्रम चुन सकते हैं। मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम के तहत विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi