MP News : एक्शन में शिवराज, मंच से माइनिंग ऑफिसर और सीएमएचओ को किया सस्पेंड

Shivraj in action : बैतूल जिले के कुंड बकाजन में आज ‘मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’ अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिवराज एक्शन में नजर आए और उन्होने मंच से ही बैतूल जिले के माइनिंग अफसर को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इसी के साथ बैतूल जिले के सीएमएचओ को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बिजली की समस्या के लिए दो लोगों को जवाबदार बताते हुए पवन बारसकर जेई एमपीईबी चीचली व जेई साईंखेड़ा को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। सीएम ने कहा कि गड़बड़ करने वाले नहीं बचेंगे, राज जनता का चलेगा।

सीएम शिवराज  के भाषण के मुख्य बिंदु

सीएम ने इस मौके पर कहा कि ‘आज सबसे पहले इस जिले को एक सौगात देनी है..यहा मेढ़ा बांध बन रहा है, उसकी ऊंचाई यदि बढ़ जाये तो कई और गांवों को सिंचाई के पानी की व्यवस्था हो जाएगी। आज मैं घोषणा करता हूं कि मेढ़ा डेम बनाया जाएगा और उसकी ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाई जाएगी। अगले बजट में वकाडेम से भीमपुर तक डेम बनाने का काम किया जाएगा, भीमपुर से चिचौली के मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। मुझे बताया यहां बिजली की समस्या भी है, उसके समाधान के लिए ग्राम पाकरैय्यत में 132 कीवी की बड़ा सब स्टेशन 80 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।तत्काल समाधान के लिए चिचौली से भीमपुर तक 22 किमी तक 33 केवी की लाइन डाली जाएगी और 15 दिसबंर तक ये काम पूरा हो जाएगा।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।