सोशल मीडिया पर सम्राट मिहिर भोज से जुडी पोस्ट के बाद तनाव, कलेक्टर ने दी गंभीर चेतावनी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की जयंती से पूर्व एक बार फिर ये मामला सुर्ख़ियों में आ गया है। राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज के बीच विवाद (Emperor Mihir Bhoj statue controversy) चल रहा है मामला न्यायालय में है इसी बीच गुर्जर समाज से जुड़े किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक कार्यक्रम की पोस्ट शेयर की जिससे तनाव बढ़ गया और क्षत्रिय समाज भी सक्रिय हो गया। लेकिन कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा है कि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो वो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इसे देखते हुए धारा 144 लगा दी है।

कल 30 अगस्त को सम्राट मिहिर भोज की जयंती है। इससे पहले आज एक बार फिर विवाद को तूल देने के प्रयास हुए।  मामला जिला प्रशासन के सामने तब पहुंचा क्षत्रिय समाज के लोग मिहिर भोज जयंती पर कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी, प्रशासन ने जब हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए किसी भी तरह के कार्यक्रम पर प्रतिबंध की बात बताई तो क्षत्रिय समाज के लोगों ने गुर्जर समाज द्वारा इतिहास बचाओ स्वाभिमान यात्रा निकालने के कार्यक्रम की सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी दी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....