MP: शासकीय योजनाओं में होंगे महत्वपूर्ण नवाचार, विभागों ने दी जानकारी, आमजन को मिलेगा लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में इस बार अपने चौथे टर्म (Fourth Term) के 2 साल पूरे होने के बाद सीएम शिवराज (CM Shivraj) एक्शन मोड (Action Mode) में नजर आ रहे हैं। विभागों को देशव्यापी नवाचार (innovation) के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कई विभागों (Department) विभिन्न शासकीय योजनाओं में नवाचार करेंगे। जिसका फायदा शिक्षक बच्चों के साथ सहित आम जनता को मिलेगा। पचमढ़ी चिंतन बैठक (Pachmarhi contemplation meeting) में विभागों द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आज पचमढ़ी चिंतन बैठक (Pachmarhi contemplation meeting) के दूसरे दिन विशेष-सत्र में विभागों (Department) द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। मंत्रीगण ने अपने-अपने विभागों में प्रारंभ किए गए नवाचारों और प्रस्तावित नवाचार (innovation) की विस्तार से जानकारी दी। मंत्रीगण ने यह भी बताया कि जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi