MP News: महिला पुलिस थाने को लेकर PHQ का बड़ा फैसला, गाइडलाइन जारी

PHQ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में पुलिस मुख्यालय (PHQ) द्वारा महिला थानों (mahila thana) के लिए एक सर्कुलर (circular) जारी किया गया है। दरअसल प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाने स्थापित किए गए हैं। वहीं महिला थाने में 15 तरह के मामले दर्ज किए जा सकेंगे। पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से  सर्कुलर जारी हुई है। सर्कुलर सभी महिला थानों पर लागू किया जाएगा।

इतना ही नहीं नए आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला थानों की पुलिस की ड्यूटी को भी लेकर सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के दौरे के कानून व्यवस्था में डीएसपी महिला अपराध की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi