एम्बुलेंस में मरीज की जगह मिली 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार

मुरैना, संजय दीक्षित।  मुरैना जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, तस्कर शराब तस्करी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शराब कारोबारियों का एक नया तरीका शनिवार को उस समय सामने आया  जब सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक एंबुलेंस को पकड़ा। शराब माफिया एम्बुलेंस की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे।  पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धौलपुर से ग्वालियर की तरफ आने वाली एंबुलेंस में अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। थाना प्रभारी ने टीम गठित कर नेशनल हाईवे पर चेकिंग की तो एक सामने से एंबुलेंस सायरन बजाती हुई आती दिखाई दी, जिसे रोक कर चेक किया गया तो एंबुलेंस के अंदर मरीज की जगह 8 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। पुलिस ने एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की तो उसमें बैठे दो अन्य साथी भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस ने तुरंत दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....