बालाघाट-रिलायंस ट्रेड का कर्मचारी चोर गिरोह का मास्टरमाईंड, 24 लाख की मोटरसाइकिल बरामद

Balaghat Motorcycle Thief Gang Caught : बालाघाट जिले के मलाजखंड में मोटर सायकिल चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह के बड़े खुलासे के बाद कोतवाली पुलिस ने दूसरी बड़ी वाहन चोरी का पर्दाफाश किया है। जिसमें 3 मोटर सायकिल चोरो के साथ 6 खरीददारों के पास से पुलिस ने 22 मोटर सायकिल बरामद की है। जिसमें केटीएम स्पोर्ट्स मोटर सायकिल सहित एवेंजर, रॉयल इन्फील्ड बुलेट, पल्सर और अपाचे जैसी महंगी गाड़ी भी शामिल है। अंतर्राज्यीय मोटर सायकिल चोर गिरोह के सभी आरोपी शिक्षित और अच्छे परिवार से है। हालांकि पुलिस इनका अभी अपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है, वहीं पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से रिमांड में पूछताछ और भी चोरी किये गये वाहनों का पता चल सकता है।

मोटर सायकिल चोरी और चोरी की मोटर सायकिल को खपाने वाली गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से एडीएसपी विजय डावर ने पत्रकारों से साझा किया। इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र में एक वाहन चोरी मामले की जांच के दौरान सीसीटीव्ही कैमरे में तीन संदिग्ध लोग नजर आये थे। जिसकी जांच पड़ताल के दौरान ग्रामीण थाना अंतर्गत गोंगलई निवासी आरोपी राजू पिता मधुप्रसाद टेंभरे को अभिरक्षा में लेकर उसे हिमकत अमली से पूछताछ की गई तो उसने वाहन चोरी और चोरी के वाहनों को बेचने का पूरी कहानी बयां कर दी। जिसके बयान के आधार पर पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी में साथ देने वाले हट्टा थाना अंतर्गत बुढैना निवासी 22 वर्षीय कुलदीप पिता रामु गौतम और रामपायली थाना अंतर्गत सेलवटपार निवाीस 22 वषीय रामकिशोर उर्फ टिंकु पिता श्यामलाल सोनेकर को गिरफ्तार किया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur