RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेन्स, ग्राहकों पर पड़ेगा असर, ये है वजह, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्सर सख्त कदम उठाता है। नियमों का पालन ना करने पर इस साल कई बैंकों को आरबीआई के सख्ती का शिकार होना पड़ा है। आरबीआई ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए पुणे में स्थित सेवा विकास सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेन्स का रद्द कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई के इस फैसले का कारण ऋणदाता के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं बचना है।

यह भी पढ़े…Xiaomi 13 की जल्द होगी लॉन्चिंग, डिस्प्ले की डीटेल लीक, मिलेगी बड़ी बैटरी, यहाँ जानें सबकुछ

आरबीआई के बयान के मुताबिक 10 अक्टूबर को यह बैंक अपना कारोबार बंद करने जा रहा है। इसका मतलब यह है की सेवा विकास सहकारी बैंक लिमिटेड 11 अक्टूबर से कोई भी कारोबार नहीं कर पाएगा। आरबीआई ने यह भी बयान में कहा है की फिलहाल यह बैंक अपने जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने भी क्षमता नहीं रखता है। इसलिए केन्द्रीय बैंक ने सेवा विकास सहकारी बैंक लिमिटेड को बैंकिंग कारोबार का संचालन करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अब बैंक तत्काल प्रभाव से ना जमा राशि स्वीकार कर पाएगा और ना ही कोई भुगतान कर पाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"