क्या पेंशनर को मिलेगा लाभ? मध्य प्रदेश पेंशन नियम को चुनौती, हाई कोर्ट पहुंचा मामला, जाने डिटेल

mp pensioners pension

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अब मध्य प्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 24 (Madhya Pradesh Civil Services Pension Rule 24) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल इसके लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High court) में याचिका प्रस्तुत की गई है। जिसमें MP सिविल सेवा पेंशन नियम 24 (MP Civil Services Pension Rule 24) को निरस्त करने की मांग की गई है।

इस मामले में याचिका में कहा गया है कि कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार नहीं किए जाने पर अन्य सामाजिक अपराध के मामले में उसकी Pension नहीं रोकी जानी चाहिए लेकिन ऐसा होने की दृष्टि में अब यह नियम संवैधानिक वैधता के कटघरे में खड़ा हो गया है। यह याचिका मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और पुरूषेंद्र कुमार कौरव की युगल पीठ के सामने रखा गया। इस नियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi