MP News : आखिर क्यों बोले कैलाश- हैदराबाद कहेगा कि हमें Indore जैसा बनना है…

This-poster-in-discussion-after-BJP's-bumper-victory-in-mp

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से चुनावी सरगर्मी (election campaign) तेज हो गई है। दरअसल पंचायत (MP panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव से पहले एक बड़े ट्रायल (Trial) के रूप में देखा जा सकता है। इसी बीच Indore के विकास और आईटी हब बनाने की दिशा सहित इंदौर के विकास के देशव्यापी चर्चे पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है।

इधर, इन सब चुनावी घोषणाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कई बड़े बाते सामने आई है। उन्होंने इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी चाहती है कि हैदराबाद जैसा आईटी हब इंदौर का अनुसरण करें। विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव में वीनिंग कैंडिडेट को न सिर्फ संगठन बल्कि प्रोफेशनल एजेंसी के सर्वे द्वारा चुना जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi