जिराफ की लंबी गर्दन में फंसा गाड़ी का टायर, रेस्क्यू टीम के इस आइडिये से मिली राहत

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। जिराफ (giraffe) की ऊंचाई का अंदाजा तो आप सभी को होगा। जितना ऊंचा जिराफ उतनी ही लंबी उसकी गर्दन। इस लंबी सी गर्दन में कुछ फंस जाए तो उसे निकालने में कितनी मशक्कत करनी होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उछलते कूदते जिराफ को पहले तो काबू में करना होगा। जिसकी एक किक में इतनी ताकत है कि जंगल का राजा भी उसके आसपास फटकने से डरता है। उस जिराफ पर एक अकेला आदमी तो काबू पा नहीं सकता। और अगर पा भी लिया तो जिराफ की सवारी तो तकरीबन नामुमकिन ही है। ऐसे में जिराफ की लंबी गर्दन से कुछ निकलेगा तो कैसे। जंगल की एक रेस्क्यू टीम ने इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया। हालांकि कुछ मुश्किल जरूर हुई लेकिन उन लोगों ने हार नहीं मानी।

यह भी पढ़े…Singrauli News : 10 वर्षीय मासूम के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें क्या है मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”