मध्यप्रदेश: भिंड के गोहद में परिवार ने लगाई फांसी, पति-पत्नी सहित बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

Avatar
Updated on -
indore news

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। भिंड से एक बड़ी खबर ने सबको चौंका दिया है, यहां एक परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक रुप से फांसी लगा ली, परिवार की बच्ची को छोड़कर बाकी सभी लोगों की मौते पर ही मौत हो गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है। परिवार के 4 में से 3 की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें…. होमगार्ड जवानों को तोहफा, मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ, आदेश जारी, एरियर का भी होगा भुगतान

घटना गोहद से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित कठमा गांव की है, शुरुआती जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले धर्मेंद्र गुर्जर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगा ली, जिसमे धर्मेंद्र, उसकी पत्नी अमरेश और 11 वर्षीय बेटे प्रशांत की मौत हो गई, स्थानीय लोगों की मदद के चलते 9 साल की मासूम बेटी मीनाक्षी की जान बचा ली गई है मगर उसकी भी हालत गंभीर है और प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।  घटना की जानकारी पुलिस को पड़ोसियों ने दी, सुबह जब देर तक इस घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से बच्ची के सिसकने की आवाज आई, पड़ोसियों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचने तक पड़ोसियों को वीडियो बनाकर अंदर जाने के लिए कहा, पड़ोसी दरवाजा तोड़कर जैसे ही अंदर पहुंचे, नजारा देख चौंक गए, घर के अंदर कुछ शव फंदे से लटके थे और बेटे और बेटी जमीन पर पड़े थे, सभी के गले में फंदे का निशान था, पति पत्नी और बेटे की मौत हो चुकी थी वही बेटी तड़प रही थी। कुछ देर बाद ही घटना स्थल पर FSL के साथ भिंड SP पहुचे हैं। मामलें की जांच की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur