अधिकारी-कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सभी अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त, आदेश जारी

Govt employee news

शहडोल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में चुनाव (MP Election) की तैयारी शुरू हो गई है। 46 नगर निकाय में चुनाव के तारीख की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही चुनावी प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसी बीच कलेक्टर कार्यालय द्वारा एक आवश्यक आदेश जारी किया गया। जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश (Employees leave) को निरस्त कर दिया गया।

अधिकारी कर्मचारी किसी भी स्थिति में मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेंगे। कलेक्टर वंदना वैद्य के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया कि नगर निकाय चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद आचार संहिता प्रभावी होने से सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। समस्त कार्यालय प्रमुख और अधिनस्थ स्टाफ के अवकाश निरस्त करते हुए मुख्यालय छोड़ने पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक पाबंदी लगाई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi