Khelo India Youth Games-2022 : बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के साथ ग्वालियर में हुआ आगाज,कर्नाटक के शटलर्स का जलवा, MP की ऐश्वर्या मेहता को वॉकओवर

Khelo India Youth Games-2022 : ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में मंगलवार 31 जनवरी को बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आगाज हुआ। यहां कम्पू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्य प्रदेश उत्कृष्ट बैडमिंटन अकादमी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आशीष तिवारी ने पहले मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले दिन कर्नाटक के शटलरों का जलवा रहा, नाथन राज, कर्णिका, सात्विक व तुषार अगले दौर में प्रवेश कर गए वहीं मध्य प्रदेश की ऐश्वर्या मेहता, आंध्रप्रदेश के दोनेपुड़ी व तेलंगाना के लोकेश रेड्डी को वॉकओवर मिला, उनसे मुकाबला करने वाले प्रतिद्वंद्वी निश्चित समय तक रिपोर्ट नहीं कर पाए।

Khelo India Youth Games-2022 : बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के साथ ग्वालियर में हुआ आगाज,कर्नाटक के शटलर्स का जलवा, MP की ऐश्वर्या मेहता को वॉकओवर


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....