Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक संपन्न, ग्रामीण परिवहन नीति सहित कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा अहम बैठक बुलाई गई। कैबिनेट बैठक (Shivraj cabinet meeting) में आज कई अहम प्रस्ताव (proposal) पर मुहर लगी है। सुबह 10:00 बजे हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। दरअसल सुबह 10:00 बजे मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई।

कैबिनेट बैठक में कहा गया है कि खरीफ फसल के लोन चुकाने की अवधि आज 31 मार्च को समाप्त हो रही है। कैबिनेट ने खरीफ फसल की ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल तक किए जाने का निर्णय किया है। इस 15 अप्रैल तक बढ़ी हुई अवधि के अंतर का ब्याज जो लगभग 60 करोड़ रुपए होगा उसे सरकार भरेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi