इंदौर : शराब पीकर विवाद करने से युवकों को मना करना पड़ा महंगा, SAF जवान की हत्या

Avatar
Published on -
indore crime news

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में शराब पीने से मना करने पर कुछ युवकों ने एक SAF जवान की हत्या कर दी, मृतक नागालैंड से कुछ समय पहले नौकरी छोड़कर इंदौर लौटा था, बताया जा रहा है कि उन्होंने इंदौर के भंवरकुआ इलाके में वाइन शॉप के बाहर कुछ लोगों को शराब पीने से रोका था।  विवाद के बाद युवक मौके से चले गए लेकिन कुछ देर बाद फिर लौटे और उन्होंने जवान पर हमला कर दिया और नीचे गिराकर पत्थर पटक दिए, घायल अवस्था में लोगों ने  तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें…. मानसून की मेहरबानी, लोगों की बनी परेशानी, विदिशा में बेतवा का उफान, रेस्क्यू जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक राव निवासी पिपल्याराव पर बदमाशों ने शुक्रवार रात को हमला कर दिया। उन्हें तत्काल पहले निजी अस्पताल फिर एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सोमवार रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने वाइन शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी रिकार्डिंग के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मृतक वाइन शॉप पर सुरक्षाकर्मी था।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur