Indian Dishes History: भारत के नहीं हैं ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन, दूसरे देशों में हुई थी इनकी उत्पत्ति

Indian Dishes History

Indian Dishes History Hindi: भारत में ऐसे कई स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं जिनका स्वाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी लुभा लेता है। कुछ ऐसी डिश है जो लगभग हर राज्य में मिल जाती है। समोसा, कचोरी, पोहा या फिर जलेबी लगभग हर जगह नाश्ते के रूप में स्थानीय निवासी और पर्यटक यही खाना पसंद करते हैं। हम आपको भारत के उन पांच लजीज पकवानों के हिस्ट्री बताते हैं जो हमारे देश की उत्पत्ति नहीं है बल्कि इन्हें दूसरे देशों से अपनाया गया है।

बहुत से लोगों को लगता है कि समोसा भारत का व्यंजन है और जलेबी के बारे में भी लोग यही सोचते हैं। ऐसा माना भी क्यों ना जाए क्योंकि हमारी दैनिक दिनचर्या में यह चीजें कुछ इस कदर जुड़ चुकी है कि इन्हें बाहर का माना ही नहीं जा सकता। लेकिन समोसा और जलेबी समेत कुल 5 ऐसे स्वादिष्ट पकवान है जिन की उत्पत्ति हमारे देश में नहीं हुई है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।