जानें कब है भाद्रपद का पहला प्रदोष व्रत, यह है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखने की मान्यता है। भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को अगस्त का आखरी प्रदोष व्रत आने वाला है। इसका मतलब यह हुआ कि भादो का पहला प्रदोष व्रत 24 अगस्त को पड़ेगा। बुधवार दिन होने से इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस व्रत को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और गणेश जी का पूजन करने से सारी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और मनचाहा वरदान मिलता है।

प्रदोष व्रत पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से रोग, ग्रह दोष, कष्ट और पाप जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। कुछ लोग संतान प्राप्ति के लिए भी यह व्रत करते हैं। व्रत को करने से धन-धान्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।