मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत अब 30 दिसम्‍बर तक कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें विस्तार से…

CM Youth Internship Scheme : मध्यप्रदेश सरकार की “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2022” के लिए 7 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुका है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था और युवाओं से आह्वान किया था कि मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी बनें। बता दें मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इस योजना अंतर्गत प्रदेश में 4,695 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की भर्ती की जाएगी। इसके लिए कम से कम ग्रेजुएट होना जरुरी है। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा आयु सीमा 18 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें शर्त है कि डिग्री कोर्स पास करने के दो साल के भीतर ही आवेदन किया जा सकता है।

30 दिसंबर तक करें आवेदन

दरअसल, योजना के तहत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 21 दिसम्‍बर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 दिसम्‍बर कर दिया गया है। बता दें इस योजना के लिए आवेदक 30 दिसंबर 2022 तक https://mponline.gov.in/portal/ पर आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा 8 हजार रूपये का स्टायपेंड हर माह दिया जायेगा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।