नई Renault Rafale जल्द मचाएगी तहलका, Fighter Jet से प्रेरित है नई एसयूवी, लॉन्च से पहले टीज़र जारी, जून में डेब्यू

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Automobile News: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसका टीज़र भी जारी कर दिया है। कार का नाम Renault Rafale बताया जा रहा है। इसका नाम फाइटर जेट Rafale से प्रेरणा लेकर रखा गया है, जिसका निर्माण फ्रांस में 1930 के दशक में हुआ था। अपनी अपकमिंग एसयूवी की घोषणा कंपनी ने कर दी है। हालांकि इससे जुड़ी अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

नई Renault Rafale जल्द मचाएगी तहलका, Fighter Jet से प्रेरित है नई एसयूवी, लॉन्च से पहले टीज़र जारी, जून में डेब्यू


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"