शादी के 2 दिन पहले वर पक्ष ने रखी 50 लाख रुपए दहेज की डिमांड, बारात लाने से किया इनकार, जाने मामला

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में भले ही दहेज (dowry) को एक अपराध की श्रेणी में रखा गया हो लेकिन आए दिन कई ऐसी खबरें सामने आती है। जिसमें दहेज डिमांड (dowry demand) की जिल्लत लड़की वालों को झेलनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला अब मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से सामने आया है। शादी की पूरी तैयारी के बाद अचानक से वर पक्ष की तरफ से हुई दहेज डिमांड की वजह से शादी टूटने की कगार पर आ गई है। दरअसल 22 अप्रैल को शादी होनी है। इससे पहले वर पक्ष की तरफ से दहेज के रूप में 50 लाख रुपए की डिमांड कर दी गई है। वही दहेज ना देने की स्थिति में वर पक्ष ने बारात वधू पक्ष के घर लाने से मना कर दिया है।

इस मामले में लड़की के पिता किशन सिंह रघुवंशी का कहना है कि राजधानी भोपाल के ही समर्थ सिंह रघुवंशी के बेटे अंशुल के साथ उनकी बेटी सुरभि की शादी तय हुई थी। शादी 22 अप्रैल को होनी है। इससे पहले ही लड़के वाले की तरफ से 50 लाख रुपए दहेज की डिमांड की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi