Gwalior News : लोडिंग वाहन में छिपाकर ले जा रहा था 4 लाख 90 हजार रुपये, ड्राइवर नहीं दे पाया कैश का प्रूफ, पुलिस ने जब्त किया

पुलिस ने जब बोलेरो पिक अप  की तलाशी ली गई तो संजू सिंह ने चालक सीट के पीछे सीट की जेब में 4,90,000/- रुपये (चार लाख नब्बे हजार रुपये) रखा होना बताया। पुलिस ने जब पूछा कि इतना कैश वो कहाँ से लाया तो वो कोई संतोष जनक जबाव नहीं दे पाया और ना ही कैश से जुड़ा कोई दस्तावेज दिखा पाया । 

Atul Saxena
Published on -
Gwalior News

Gwalior News : लोकसभा चुनाव के लिए प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस बहुत एक्टिव है, पुलिस ने चैकिंग पॉइंट्स और मुखबिर तंत्र दोनों मजबूत कर दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन से चार लाख 90 हजार रुपये बरामद किये है, पूछताछ में कार ड्राइवर रुपये का कोई प्रूफ नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है

पुलिस को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी वापस भागने की कोशिश की, पकड़ा गया  

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर की सीमाओं पर मौजूद पुलिस थाने दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की चैकिंग मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं, पनिहार थाना पुलिस ने भी चैकिंग पॉइंट्स लगाये हुए हैं , थाना प्रभारी धवल सिंह को इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 07 GB 0438 आती दिखाई दी, चैकिंग देखकर ड्राइवर ने वाहन को वापस शिवपुरी की तरफ घुमाने की कोशिश की। ड्राइवर की हरकत देकर पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उसे पकड़ लिया।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....