लव जिहाद मामला : युवती ने एसपी से मांगी सुरक्षा, अब महिला थाना करेगा विवेचना

indore love jihad

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में कल रविवार को सामने आये लव जिहाद (Love Jihad) के सनसनीखेज मामले की पीड़िता ने आज सोमवार को ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi)  से मुलाकात की। पीड़िता ने डबरा थाने में विवेचना की परेशानी बताते हुए ग्वालियर (Gwalior News) में विवेचना का निवेदन किया। पीड़िता ने अपने ससुराली जनों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी सुरक्षा की मांग की। एसएसपी अमित सांघी ने पीड़िता को पुलिस सुरक्षा का भरोसा दिया और पीड़िता से जुड़े मामले की सुनवाई डबरा सिटी थाने की जगह ग्वालियर महिला थाने को करने के आदेश दिए।

डबरा (Dabra News) के जंगीपुरा में रहने वाले इमरान ने अपना नाम और धर्म छिपाकर खुद को राजू जाटव बताया और ग्वालियर के गोल पहाड़िया पर रहने वाली एक युवती  से शीतला माता मंदिर में शादी कर ली। लेकिन जब वो युवती को अपने घर ले गया तो  उसे पता चला कि वो राजू नहीं इमरान है। इसके बाद शुरू हुआ अत्याचारों का सिलसिला, उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया गया, पति सहित दो देवरों और शादी कराने वाले मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सास ने कमरे में बंधक बनाकर रखा, बाहरी पुरुषों से दुष्कर्म कराया। किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर ग्वालियर पहुंची युवती ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....