कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ, फर्स्ट एनिवर्सरी पॉलिसी में हुए महत्वपूर्ण बदलाव

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के लाखों कर्मचारियों को वेतन वृद्धि (Employees salary hike) का लाभ मिलेगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उनकी सभी अनुभवी कर्मचारियों को 1 साल की सालगिरह के बाद वार्षिक वेतन मूल्यांकन (Annual Salary Appraisal) के रूप में वृद्धि दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने उन खबरों को खारिज किया है। जिसमें कहा जा रहा था कि आईटी सेक्टर कंपनी टीसीएस (TCS) ने अपने एनिवर्सरी अप्रेजल पॉलिसी (anniversary appraisal policy) में बदलाव किया है। साथ ही कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सभी अनुभवी कर्मचारियों को एनुअल सैलेरी अप्रेजल (Annual Salary Appraisal) के तहत इंक्रीमेंट दिया जाएगा।

हालांकि इससे पहले रिपोर्ट आई थी। जिसमें कहा गया था कि कंपनी ने स्टाफ को ईमेल भेजा है। जिसमें कहा गया है कि उन कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि नहीं की जाएगी। जिन्हें काम करते हुए 1 साल का समय हुआ है। कंपनी ने कर्मचारियों को कहा है कि फर्स्ट एनिवर्सरी पॉलिसी में बदलाव किया गया है। जिसके तहत 1 अप्रैल या इसके बाद किसी कर्मचारी को कंपनी में कार्यरत 1 साल हुए हैं तो उन्हें इस बार इंक्रीमेंट का लाभ नहीं दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi