सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अच्छी खबर, नए साल में मिलेगा इतनी छुट्टियों का लाभ,जानें कितने दिन बंद रहेंगे कार्यालय

Pooja Khodani
Published on -
employees transfer

Government Employee Holiday 2023: नए साल से पहले छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार (Bhupesh Sarkar) ने साल 2023 के लिए सरकारी कैलेंडर (Holiday Calendar) जारी कर दिया है। इसके तहत 2023 में प्रदेश में कुल 91 छुट्टियां होंगी, इसमें 17 सार्वजनिक, 25 सामान्य , 49 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं। खास बात ये है कि इनका प्रकाशन भी राजपत्र में कर दिया गया है। अधिकारी-कर्मचारी नए साल में इन छुट्टियों का आनंद ले सकते है और इसके हिसाब से प्लान बना सकते है।

बता दे कि सार्वजनिक,सामान्य और ऐच्छिक अवकाशों की सूची में कुछ छुट्टियां समान हैं। इनमें 17 सार्वजनिक, 25 सामान्य अवकाश के अलावा कुल 49 ऐच्छिक अवकाश दिए गए हैं, हालांकि इनमें से कुल तीन दिन की ही छुट्टियां ली जा सकती हैं।  केवल सार्वजनिक अवकाश ही हैं, जो सभी के लिए लागू होंगे और सामान्य अवकास विभागों के नियमों के अनुसार मिलेगें, जबकि 49 ऐच्छिक अवकाशों में से केवल तीन अवकाश ही लिए जा सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)