MP Weather: शीतलहर की चपेट में ग्वालियर, तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम, जले अलाव

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते ग्वालियर (Gwalior News) शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है। शहर के लोग गलन वाली सर्दी(Cold Wave) का अहसास कर रहे हैं। तेज सर्दी के चलते लोग शरीर को गर्म कपड़ों से ढंककर ही घर से निकल रहे हैं। रात का तापमान दो दिनों से 1.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। खुले क्षेत्रों में ओस बर्फ की तरह जमी दिखाई दे रही है। हालत को देखते हुए नगर निगम ने शहर के लोगों को सर्दी से बचाने के लिए जगह-जगह अलाव (bonfire) की व्यवस्था की है।

बर्फीली हवाओं से इस समय ग्वालियर चम्बल संभाग गलन वाली सर्दी की चपेट (Gwalior Chambal division hit by cold wave) में है। रात का तापमान दो दिन से 1.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो दिसंबर में लम्बे समय बाद देखने में आया है, ये सामान्य से 6 डिग्री कम जिसके कारण शीतलहर की चपेट में ग्वालीरो चम्बल अंचल के जिले हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....