भारत की ग्रोथ रेट घटने का अनुमान, World Bank ने जारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार को वर्ल्ड बैंक (World Bank) की ओर से भारत की वृद्धि दर (India growth rate) के बारे में जानकारी दी गई है। ग्लोबल हालातों का हवाला देते हुए विश्व बैंक ने भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ घटने का अनुमान जताया है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ेगी। ये आंकड़ा जून 2022 की दर से 1 फीसदी कम है।

वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच होने वाली वार्षिक बैठक से पहले एक रिपोर्ट जारी की गई है। उसी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया के बाकी हिस्सों की अपेक्षा भारत के संभलने की स्थिति ज्यादा मजबूत है। बीते वर्ष भारत की वृद्धि दर 8.7 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।