भेड़ाघाट में डूबे छात्र व टीचर के शव 48 घण्टे बाद मिले

जबलपुर,संदीप कुमार। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ निवासी दो युवकों का शव तकरीबन 48 घण्टे बाद नर्मदा नदी के बन्दरकूदनी के पास मिला है। भेड़ाघाट (bhedaghat) थाना पुलिस ने दोनो शव को पोस्टमार्टम के परिजनों को सौपा दिया है।बता दे कि बुधवार को सेल्फी लेते समय एक छात्रा का पैर फिसल गया था जिसे बचाने के लिए दो युवको ने भी छलांग लगा दी। तीनो की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई है।

यह भी पढ़े…Gwalior में “आप” ने लगाई सेंध, महिला कांग्रेस नेत्री को बनाया महापौर प्रत्याशी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”