भोजपुर में बेतवा नदी उफान पर, मछली पकड़ने गए सात लोग फंसे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बारिश का कहर अभी भी जारी है। राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा और रायसेन के साथ-साथ प्रदेश के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। अगर राजधानी की बात करें तो यहां सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर में अब तक 53 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजधानी से सटे जिले नर्मदापुरम का भी यही हाल है, यहां लगातार बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने पर तवा डैम के 5 गेट खोलने पड़े। डैम के गेटों से 57,500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके अलावा बरगी डैम के 11 गेट आधा मीटर तक खुले हैं, जिससे 15,736 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

लगातार बारिश और बढ़ते जलस्तर के कारण प्रदेश में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कहीं लोगों के घर में पानी भर गया है तो कहीं लोग फस गए है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj