सीहोर में आंगनवाड़ी पद पर फर्जीवाड़ा आया सामने, रोजगार सहायक ने फर्जी तरीके से अपनी बहू को किया नियुक्त

सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर जिले (Sehore District) के कार्यालय एकीकृत बालविकास परियोजना (Office Integrated Child Development Project) बुदनी (Budhni) द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता (Anganwadi workers) एवं सहायिकओं के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान आंगनवाडी केंद्र ग्राम नीनोर में फर्जी बीपीएल कार्ड (BPL Card) लगाकर नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। आवेदक महिलाओं ने अंतिम मेरिट सूची पर भी आपत्ति दर्ज कराई है। जनसुनवाई में फर्जीवाड़े की जांच कराने और कार्यकर्ता की कथित नियुक्ति निरस्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की गई है।

यह भी पढ़ें…लगातार आ रहे धमकी भरे अश्लील मैसेज, पूरा गांव पहुंचा एसपी ऑफिस

आंगनवाडी कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिस में अनुभवशील आशा कार्यकर्ता ग्राम नीनोर तहसील व थाना रेहटी जिला सीहोर निवासी SC वर्ग की बीपीएल सूची में शामिल मंजू बामने पत्नि कैलाश बामने ने भी आवेदन किया था। आवेदिका ने मांगी गई सभी योग्यताओं की पूर्ती आवेदन में पूरी की। बावजूद इस के गांव की सम्पन्न परिवार से संबंध रखने वाली रोजगार सहायक की बहु मीनू पत्नि अशोक को अन्तिम मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर रखा गया जबकी पात्र गरीब आवेदिका को मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान दिया गया। उक्त परिवार गरीबी रेखा सूची अंतर्गत आता हीं नहीं है गांव में दस एकड़ भूमि पक्का मकान वाहन सहित सभी सुख सुविधाएं उक्त परिवार के पास मौजूद हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur