मध्यप्रदेश : नगर सरकार में क्रिमिनल की NO-ENTRY, दिग्विजय ने बताया इसे BJP का स्वांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आपराधिक पृष्ठ भूमि के पार्षद प्रत्याशियों के टिकिट काटे जाने की बात को कोरा स्वांग बताते हुए जमकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बयान देकर जनता को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आदतन अपराधियों की भाजपा में जगह नही, जबकि पन्ना नगर पालिका के वार्ड 12 से प्रत्याशी कीर्ति त्रिवेदी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी की पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें…. इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा पेंशन योजना का लाभ, अन्य भत्ते सहित DA होंगे उपलब्ध, बढ़ेगी सैलरी

दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह वही जिला है जहां से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा स्वयं सांसद हैं। अंकुर पर तो दर्जनों मुकद्दमे दर्ज हैं ही वहीं अंकुर त्रिवेदी के पिता अवधेश त्रिवेदी ऊर्फ खुन्ना महाराज पर पन्ना के कोतवाली व मडला थाना क्षेत्रों में ढेरों प्रकरण दर्ज हैं ऐसे प्रकरणों की संख्या 50 से ऊपर बताई गई है। खुन्ना महाराज पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) जैसा गंभीर प्रकरण भी दर्ज है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रभाव से कीर्ति त्रिवेदी की टिकिट काटने में भाजपा असमर्थ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इसी मामले में पन्ना जिले की पूर्व अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह ने भाजपा के दोहरे मापदंड को लेकर सोशल मीडिया पर वीडी शर्मा के बयान, अंकुर त्रिवेदी व खून्ना महाराज के ऊपर दर्ज प्रकरण के पहले से वायरल पीडीएफ फाईल को शेयर किया तो इस बात से कुपित होकर वार्ड 12 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी कीर्ति त्रिवेदी ने दिव्या रानी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। जिसमें खुन्ना महाराज के खिलाफ प्रकरण की जो पीडीएफ वायरल की गई हैं उसमें बिंदु क्र. 17 में दर्शाई गई धारा उन पर नही लगी है और जानकारी भ्रामक व असत्य है। श्री सिंह के कहा कि इस तरह से कीर्ति त्रिवेदी ने विंदु 17 को छोड़कर अपने पति अंकुर त्रिवेदी और ससुर खुन्ना महाराज पर दर्ज सभी प्रकरणों पर एक प्रकार से सहमति जताई है और खुन्ना महाराज पर 10 प्रकरणों की इस वायरल लिस्ट में एनएसए का गंभीर प्रकरण का भी जिक्र है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur