देवास: शहर में निकली राधाकृष्ण फाग यात्रा! भाजपा- कॉंग्रेस नेता समेत RSS पदाधिकारी ने उड़ाया गुलाल  

देवास, अमिताभ शुक्ला। आज देवास शहर भव्य राधाकृष्ण की फाग यात्रा निकली । जिस दौरान जमकर रंग और गुलाल उड़ा। सामाजिक समरसता मंच के बैनर के अंतर्गत भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारि भी मौजूद थे । रंग और गुलाल से किया गया फाग यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। टैंकरों से  रंग और पानी उड़ाया गया।

यह भी पढ़े…  CM की बड़ी घोषणा, 35 हजार कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, 25 हजार पदों पर भर्ती

रंग पंचमी का त्योहार पूरे मालवा क्षेत्र में जोर-शोर से मनाया जाता है। वही देवास में प्रमुखता से होली की धुलेंडी के बजाय रंग पंचमी का ही त्यौहार मनाया जाता है । रंग पंचमी के मौके पर देवास में सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले एक भव्य फाग यात्रा निकाली गई , जो कि जवाहर चौक से शुरू हुई फाग यात्रा में रंग गुलाल उड़ाते लोगों की टोलियां , टैंकर से लोगों को भिगाती हुई गेर के साथ ही चलित झांकी भी इस वर्ष फाग यात्रा में शामिल हुई । शहर में निकली फाग यात्रा का जगह-जगह रंग गुलाल और टैंकरों से पानी और रंग उड़ा कर स्वागत किया गया।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"