MP News : मोदी सरकार का मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा, 105 करोड़ रुपए मंजूर, इन जिलों को मिलेगा लाभ

madhya pradesh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (Modi Government) ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश (MP) को बाद सौगात दी है। दरअसल मध्य प्रदेश में विकास कार्यो (development works) में तेजी लाए जाने के लिए ₹105 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने केंद्र सरकार का पत्र प्राप्त होने के बाद सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। जिसके बाद मध्य प्रदेश में 18 ओवर ब्रिज(over bridge) तैयार करवाए जाएंगे। यह बीच केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत सेतु बंधन योजना के तहत बनाए जाएंगे।

वही मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को ₹105 करोड़ रूपए की सौगात दी है। भोपाल इंदौर जबलपुर सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों में यातायात की स्थिति को सुगम बनाने के लिए सरकार ओवरब्रिज तैयार करेगी। 18 ओवर ब्रिज को गति देने और अधोसंरचना विकास के कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। वही नगरीय निकाय से चर्चा कर प्रस्ताव भेजे गए थे ताकि इसे केंद्र सरकार की सहमति प्राप्त हो सके। वहीं केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बाद अब मुख्य अभियंता सहित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देने शुरू किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi