इंदौर के निहालपुरा मुंडी में मिली अधजली लाश का खुला राज- पत्नी ने मारा, बेटी-दामाद ने जलाया

suicide

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में इंदौर के निहालपुरा मुंडी में पांच दिन पहले ट्राली बेग में मिली अधजली लाश के मामले में चौकानें वाला खुलासा हुआ है, दरअसल पत्नी ने ही अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर इस शव को लेकर मुंबई के कल्याण से इंदौर ठिकाने लगाने मृतक की बेटी और दामाद पहुंचे, पुलिस के लिए चुनौती बने इस मामलें में लाश की पहचान को लेकर पुलिस की टीम मुंबई तक पहुंच गई। इंदौर से मुंबई के बीच कैमरों के फुटेज तलाशे गए तब कही जाकर मामला सुलझ पाया।

यह भी पढ़ें… सेक्स एडिक्ट, साइको किलर की हैवानियत जानकर हो जायेंगे हैरान 

दरअसल पाँच दिनों पहले इंदौर के निहालपुरा में बैग में एक अधजली लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामलें में जब पड़ताल की जो कहानी सामने आई उसने पुलिस को भी चौंका दिया, पुलिस के अनुसार 10 अप्रैल की सुबह उनकी टीम को सूचना मिली थी कि राजेन्द्र नगर के निहालपुरा मुंडी में ट्रॉली बैग में एक शव पड़ा है। लाश को किसी ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की है। हालांकि शव ऐसी हालत में था कि उसकी पहचान करना मुश्किल था, पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए रातभर के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए। इसमें एक कार पहले एबी रोड पर महाराष्ट्र की ओर से आती हुई और फिर देर रात साढे़ तीन बजे वही गाड़ी मांगलिया टोल नाके पर दिखी। कैमरों की तलाश करते हुए पुलिस भोपाल के महाराणा प्रताप नगर स्थित सिग्नेटिक ब्लू होटल पर पहुंची। होटल में जब इस कार के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि कार मालिक उमेश पुत्र राजेश शुक्ला निवासी ओसियानिया आर-10 कल्याण महाराष्ट्र का है, जो इस होटल में अपनी पत्नी सहित ठहरा हुआ था। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur