महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने की मांग

mp government

Professor’s Association wrote a letter to CM Shivraj : प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होने लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्ती में अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित किए जाने की मांग की है। इनका कहना है कि आयु सीमा 40 वर्ष कर देने से कई कर्मचारी अन्य अर्हता होने के बावजूद परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

सीएम को लिखे पत्र में प्राध्यापक संघ ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पदों पर भर्ती किए जाने के लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उनकी जानकारी के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की जा रही है। संघ ने कहा है कि ऐसा होने पर योग्यता होने के बावजूद कई शासकीय कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी के साथ इन्होने कहा है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुछ वर्गों के शासकीय सेवकों की भर्ती के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा भी कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में शिक्षा विभाग एवं पंचायत समितियों के अध्यापकों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। इसी को लेकर इन्होने मांग की है कि प्रदेश के सरकारी विभागों में काम करने वाले स्थायी एवं अस्थायी कर्मचारियों के लिए प्रस्तावित भर्ती परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की जाए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।