पानी ने रहवासियों को किया घर में कैद, बैरागढ़ सहित आसपास के इलाकों में आफत की बारिश

भोपाल,रवि नाथानी। लगातार हो रही तेज बारिश (rain) ने जहां लोगों का जीना दूभर कर दिया है, वहीं राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़, गांधी नगर,परवलिया और खजूरी इलाके के कई कॉलोनियों और हाईवे पर पानी ही पानी नजर आया। इधर सीहोर वाली कोनास नदी बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ता हुआ रहा।

सुबह से हो रही तेज बारिश ने जहां पूरे भोपाल सहित उपनगरों में रहने वाले लोगों का हाल बेहाल कर दिया, वहीं सडके और नाले नालिया भी उफान पर रहे। इंदौर भोपाल हाईवे की बात करें तो यहां पर सीहोर से कोलास नदी जो बड़े तालाब में मिलती है,उसका पानी मंदिरों की चौखट को चीरते हुए आगे निकलता देखा गया,ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति देखी गई,जिसने निगम और प्रशासन के पहले से की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”