ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला

mp bjp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने  दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि  यह जितनी भी भ्रम की स्थिति पैदा करने का यह पूरा चक्रव्यूह रचने का काम दिग्विजय सिंह करते हैं, दिग्विजय सिंह ने ही व्यूह रचना रची है, यह जो सामंतवादी सोच की प्रवृत्ति के लोग हैं, हमेशा चाहते हैं कि ओबीसी वर्ग को किसी प्रकार से अवसर ना मिले और उसी भ्रम में उसी जाल में मुझे लगता है कमलनाथ जी भी उलझ गए,  मध्य प्रदेश आज इस स्थिति में आकर खड़ा हो गया, आज इस बात का जवाब उनके पास नहीं है, यदि कोई भी चीज कोर्ट के अंदर थी, तो मैं यही कहना चाहता हूं वह माननीय सदस्य को माननीय न्यायालय के सामने इस बात को जरूर कहना चाहिए था  और हमने तो यह रिलीफ मांगा ही नहीं है, उनको अपनी याचिका वापस लेनी चाहिए थी, इसका वह जवाब नहीं दे सकते है, ना दे पा रहे हैं, बस सफाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े.. Dabra News : आबकारी विभाग ने सात लाख की कच्ची शराब और सामग्री की जप्त

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा  ने कहा कि बीजेपी सरकार और बीजेपी सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता के लिए प्रतिबद्ध है, आज मध्यप्रदेश विधानसभा में ओबीसी आरक्षण को लेकर और ग्रामीण निकाय के चुनाव को लेकर जो परिस्थितियां बनी है, उन पर सरकार ने संकल्प पारित किया है कि चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही हो और एक सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया है उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी, सरकार और संपूर्ण सदन को इस बात के लिए धन्यवाद देता हूँ, हमारी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका प्रस्तुत की है बीजेपी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है, ग्रामीण निकाय के चुनाव एक साथ ही हो ऐसा प्रयास सरकार गंभीरता गंभीरता से कर रही है,  लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के उन मित्रों ने, जो उनके एडवोकेट है, कांग्रेस के लिए लीगली काम करने वाले हैं, जो कांग्रेस के सदस्य हैं, लेकिन कोर्ट में इस प्रकार से सारी चीजों को रखा, उस कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई है,  जिसके कारण आज मध्य प्रदेश ग्रामीण निकाय का चुनाव कई प्रकार की चीजों में उलझ गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur