क्या जेल जाएंगे एलन मस्क!, ट्विटर डील को लेकर आया नया अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एलन मस्क और माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर के बीच डील कैंसिल होने के बाद अब मामला डेवलावेयर कोर्ट (Delaware Court) पहुंच गया है, जहां दोनों पक्ष अक्टूबर में ट्रॉयल पर जाएंगे। 44 अरब डॉलर की डील कैंसिल होने के बाद यह इस मामले पर पहला फैसला आया है। कोर्ट में चली लगभग दो घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों को अक्टूबर तक का समय दिया है।

इस दौरान ट्विटर की तरफ से ट्रायल के सितम्बर में समय मांगा गया था, जबकि मस्क इसको लेकर फरवरी में सुनवाई चाहते थे। ट्विटर की तरफ से दलील दी गई कि मुकदमे में जितना अधिक समय लगेगा, मस्क के पास कंपनी को मामले से बाहर निकलने का रास्ता खोजने में उतना ही अधिक समय होगा। उधर मस्क के वकीलों ने कहा कि उन्हें यह जांचने के लिए समय चाहिए कि क्या ट्विटर प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत स्पैम बॉट की गिनती सही थी।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj