सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 41 सहायक नदियों पर होगा अमृत सरोवर का निर्माण, कई जिलों को मिलेगा लाभ

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने MP नर्मदा (narmada) को लेकर बड़ी घोषणा की है। CM Shivraj ने कहा कि हर क्षेत्र में वृहद पौधारोपण (Mass Plantation) का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विशेष राज्य की नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। अमरकंटक (amarkantak)  में कोई नया निर्माण नहीं होगा। यह तपस्वियों की भूमि है। इसका संरक्षण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है। मध्यप्रदेश ही नहीं गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान भी समृद्धि के लिए बहुत हद तक नर्मदा नदी पर निर्भर है। नर्मदा नदी हमारे आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। मध्यप्रदेश को सिंचाई और पीने का पानी, बिजली इत्यादि नर्मदा नदी ही देती हैं। नर्मदा जी हैं तो मध्यप्रदेश है। सीएम शिवराज ने कहा कि नर्मदा जी झर-झर, कल-कल बहती रहे, निरंतर प्रवाह बना रहे और हमें जीवन मिलता रहे, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा सेवा मिशन बनाकर कई काम किए हैं। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi