दमोह के देवरान में ट्रिपल मर्डर केस, भीम आर्मी पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर पहुंचे पीड़ित परिवारों से मिलने

दमोह, आशीष कुमार जैन।  दमोह जिले के देवरान में हुए ट्रिपल मर्डर केस के बाद जारी सियासी दौर के बीच अब यहां भीम आर्मी की एंट्री हो गई है और ये आर्मी सरकार और प्रशासन पर जमकर बरस रही है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण आज दमोह पहुंचे और उन्होंने देवरान में पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें… रेलवे स्टेशन के कोच डिस्प्ले पर चल गया अश्लील मैसेज, वीडियो हुआ वायरल 

रावण ने देवरान में दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या और जिले में लगातार सामने आ रहे दलित आदिवासियों पर अत्याचार के मामलों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था के मामले में शून्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम पिछड़ा वर्ग से होने के बाद भी पीड़ितों का दर्द नही समझते। इस ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने सात नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन चंद्रशेखर का कहना है कि आरोपी ज्यादा है और गिरफ्तारी से न्याय नही मिला बल्कि पूरे न्याय की दरकार है। उन्होंने कहा कि घर गिराने बुल्डोजर चलाने भर से न्याय नही मिल जाता बल्कि असली न्याय की लड़ाई वो खुद लड़ेंगे। चंद्रशेखर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी हमला किया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए दमोह के एसपी डी आर तेनिवार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस ने देवरान हत्याकांड में विधिवत कार्यवाही की है सभी आरोपी सलाखों के पीछे चले गए हैं चंद्रशेखर ने जो बयान दिए है इसके बारे में उन्हें खुद सोचना चाहिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur