दिवाली से पहले मन की बात में PM Modi, आखिर क्यों की Vocal For Local की अपील, पढ़े यहां

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात (Mann Ki Baat) के सम्बोधन में त्योहार, वैक्सीनेशन, स्वच्छता  सहित कई विषयों पर बात की।  उन्होंने 100 करोड़ वैक्सीनेशन  के लिए देशवासियों को बधाई दी।  लेकिन इस बार के सम्बोधन में पीएम मोदी (PM Modi) का खास फोकस वोकल फॉर लोकल पर रहा। दिवाली से पहले पीएम मोदी ने देश के लोगों से एक खास अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मन की बात के 82 वे एपिसोड में एक बार फिर देशवासियों का उत्साह बढ़ाते दिखाई दिए।  पीएम ने कहा हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है। उन्होंने कहा कि मुझे ये दृढ़ विश्वास इसलिए था, क्योंकि मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ, मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....