क्या आप भी करने जा रहे Income Tax Return तो उससे पहले चेक कर ले 26AS, वरना होगा नुकसान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जुलाई का महीना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का महीना होता है। इस बार के रिटर्न फाइल की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। यदि आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो उसे फाइल कर दें। क्या आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न स्वयं फाइल करते हैं? तो आपको सबसे पहले form 16 चेक करना होगा। इसमें यह चेक कर लीजिए कि टीडीएस के तौर पर कटा हुआ पैसा फॉर्म 26as में शामिल किया गया है कि नहीं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स में फॉर्म 26as भी शामिल होता है।

 Cholesterol Level: शरीर में बढ़ जाए अगर कोलेस्ट्रॉल तो एक क्लिक में जानें क्या खाएं और क्या ना खाएं?


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya