सीएम शिवराज के निर्देश- शीघ्र भरे विभाग के रिक्त पद, वित्तीय वर्ष में 7000 करोड़ राजस्व मिलने की संभावना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में खनिज संपदा और राजस्व प्राप्ति को लेकर CM Shivraj खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करें थे। इस दौरान उन्होंने खनिज संपदा का वैज्ञानिक दोहन कर उनसे रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने खनन विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब खनिज साधन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि जिलों में सर्वेक्षण का कार्य संचालित होते रहना चाहिए। बैठक में बताया गया है कि मैगनीज और इंडिया लिमिटेड सहित कई अन्य खनिजों के लिए दमोह, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, सिंगरौली के 14 ब्लॉक और बालाघाट छिंदवाड़ा के 24 ब्लॉकों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। वहीं 20 क्षेत्र हीरा खनिज के बीच में शामिल किए गए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi