पन्ना का हीरा बिका 1 करोड़ 62 लाख में

Avatar
Published on -

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। अपने सपने के सच होने की उम्मीद लगाए बैठे शख्स का सपना आखिरकार उस वक़्त पूरा हो ही गया जब उसकी खदान से निकला हीरा एक करोड़ 62 लाख में बिका, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में फिर एक हीरे की जबरदस्त नीलामी हुई है, नीलामी में यह हीरा 1 करोड़ 62 लाख  कीमत में बिका, हीरे की बोली पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में लगाई गई, इसे व्यापारी बृजेश जड़िया ने खरीदा है, उन्होंने इस हीरे की बोली 6 लाख 22 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई और हाथों हाथ खरीद लिया, ये हीरा मिला 26.11 कैरेट का है, यह हीरा कुछ दिनों पहले पन्ना शहर के सुशील शुक्ला को मिला था।

यह भी पढ़ें… महाशिवरात्रि में ऐसे करे अपनी राशि के अनुसार जाप

जिस शख्स की खदान से यह हीरा मिला उसका नाम  सुनील शुक्ला है, इतनी कीमत मिलने पर सुनील ने कहा कि  मैं 20 साल से हीरों की खदान लगा रहा हूं, इसके लिए दिन-रात एक कर दिया, अब जाकर मेरा सपना सच हुआ है, इन रुपयों से घर में खुशी आ गई है और अब मैं इस रकम का इस्तेमाल व्यापार बढ़ाने में करूंगा, उनका कहना है कि भगवान ने मेरी सुन ली, ऐसा लग रहा है, जैसे मैंने सबकुछ पा लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur