MP News : 500 रूपये में शराब का लाइसेंस, कांग्रेस का आरोप ‘जनता को बर्बाद करने का इरादा’

Liquor license in MP for Rs 500 : नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर नशे में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होने आबकारी विभाग के उस लाइसेंस को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, जिसमें 500 रुपये में लाइसेंस लेकर घर पर ही शराब की पार्टी की जा सकेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शराब पीने की खुली छूट दे रखी है। नौजवानों को प्रदेश को शराब के नशे में डुबोकर जनता को बर्बाद करने का इरादा भारतीय जनता पार्टी का है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति 2023-24 (Excise Policy 2023-24) बनाई जा रही है और इसी बीच ये खबर आई कि आबकारी विभाग 3 तरह के लाइसेंस दे रहा है जिसमें बर्थडे, एनिवर्सरी और शादी शामिल है। इसके लिए सिर्फ एक 8 कॉलम का फॉर्म भरना होगा और फिर घर पर शराब की पार्टी करने का लाइसेंस मिल जाएगा आबकारी विभाग द्वारा FL- 5 कैटेगरी में ऑनलाइन लाइसेंस भरने की सुविधा दी है। घर के अलावा मैरिज गार्डन, हॉल, और रेस्तरां के लिए भी लाइसेंस लिया जा सकेगा। हाउस पार्टी में 4 बोटल से अधिक शराब होने पर लाइसेंस अनिवार्य रहेगा। ऑानलाइन लाइसेंस सिर्फ शादी बर्थडे और एनिवर्सरी..इन 3 कैटेगरी के लिए ही मिलेगा और बस एक दिन के लिए ही मान्य होगा। हाउस पार्टी के लाइसेंस लिए जहां 500 रूपये देने होंगे वहीं मैरिज गार्डन और हॉल के लिए 5 हज़ार तथा रेस्तरां के लिए 10 हज़ार में मिलेगा। फॉर्म के लिए 8 कॉलम में डिटेल्स भरनी होगी। इसी को लेकर अब डॉ. गोविंद सिंह ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और इस फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि न्यू ईयर आने को है और ऐसे में इस तरह का फैसला लोगों को शराब में डुबो देगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।