कमलनाथ का भाजपा पर बड़ा हमला, 8 करोड़ रुपये के बुंदेलखंड पैकेज घोटाले के लगाये आरोप, अधिकारियों को भी दी चेतावनी

Atul Saxena
Published on -
MP Election 2023 Kamal nath

MP Election 2023 : मप्र विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अब कुछ दिन ही शेष है 17 नवम्बर को मतदान होने है उससे पहले नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं, आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पहुंचे और उन्होंने दो प्रत्याशियों के लिए आमसभा को संबोधित किया , उन्होंने भाजपा पर 8 हजार करोड़ रुपये के बुंदेलखंड घोटाले के बड़े आरोप लगाये, मंच से कमलनाथ ने प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी भी दी और कहा कि याद रखना कल के बाद परसों भी आएगा।

कमलनाथ आज शनिवार को बुंदेलखंड के निवाड़ी पहुंचे यहाँ उन्होंने पृथ्वीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया, मंच पर पृथ्वीपुर से पार्टी प्रत्याशी नितेंद्र राठौर और निवाड़ी प्रत्याशी अमित राय भी मौजूद थे, कमलनाथ ने कहा कि नितेंद्र के परिवार से मेरा 40 साल पुराना रिश्ता है और अमित की समाज सेवा ने पार्टी को प्रभावित किया इसलिए इस 27 साल के नौजवान को हमने प्रत्याशी बनाया लेकिन याद रखना सिर्फ ये ही आपके विधायक नहीं होंगे मैं भी आपका विधायक रहूँगा।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....