BJP समर्थकों में सोशल मीडिया वॉर: MP समर्थक ने मंत्री रामखेलावन को बताया “पनौती”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक लोकसभा में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MP By-Election) के परिणाम आ गए हैं और चुनाव के परिणाम के नतीजे भाजपा के पक्ष में है। BJP ने खंडवा लोकसभा के साथ-साथ 2 विधानसभा (prithvipur-jobat)  सीटों पर भी जीत दर्ज की है। हालांकि BJP के प्रदेश में शानदार प्रदर्शन के बावजूद रैगांव सीट(Raigaon By-Election) पर BJP की हार चर्चा का विषय बनी हुई है।अब इस पर नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो गई है।

दरअसल 31 साल के बाद कांग्रेस रैगांव में सीट जीतकर इतिहास रच दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा को 72803 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रतिभा बागरी को 60558 वोट मिले हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने 12245 वोटों के अंतर से रैगांव सीट पर कब्जा किया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi