Indian Railways ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, डेढ़ साल बाद अब संचालित होगी ये ट्रेन

indian railway irctc

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लंबी दूरी करने वाले यात्रियों (Indian railways passenger) की यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है दरअसल इंडियन रेलवे (IRCTC) द्वारा लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में यात्रियों के बोर्डिंग (boarding) पर अब रेलवे यात्रा की श्रेणी (category) के आधार पर 10 रूपए से लेकर 50 रूपए तक स्टेशन विकास शुल्क लगाने की योजना बना रहा है। हालांकि अभी तक इस पर कोई योजना तैयार नहीं की गई है लेकिन इंडियन रेलवेज तैयारी में हैं। अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग (booking) के दौरान ट्रेन टिकट में शुल्क जोड़े जाने की संभावना है। वही ऐसे स्टेशनों (station) को चालू होने के बाद इस योजना को लागू किया जा सकता है।

इसी बीच इंडियन रेलवे ने मध्य रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत दी। रेलवे द्वारा करीब डेढ़ साल के बाद अब इंदौर से भंडारकुंड और छिंदवाड़ा से इंदौर के बीच पंचवेली फास्ट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन को फास्ट पैसेंजर से एक्सप्रेस ट्रेन में परिवर्तित किया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या में भी परिवर्तन किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi